Create your Account
सावधान! अब सिग्नल जम्प करना पड़ेगा भारी, 5 मिनट के अन्दर मोबाईल पर पहुंचेगा ई-चालान


रायपुर। सावधान अब सिग्नल जम्प पड़ेगा भारी : क्या आप भी सिग्नल जम्प कराने के शौक़ीन हैं ? क्या आप भी तेज रफ़्तार से वाहन भगाते हैं ? या फिर आप बुलेट के मोडिफाइड सायलेंसर से फटाकों की आवाज निकालते हैं ? अब ये सब करना आपको भारी पड़ सकता है। इसके लिए आपको मोटा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है । इधर सिग्नल जम्प कराया कि मोबाइल पर मैसेज आया। यातायात विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है ।
सावधान अब सिग्नल जम्प पड़ेगा भारी : जानिए कैसे
दरअसल अब शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सिग्नल जंप करके भागना दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। ऐसा करने वाले चालकों को महज पांच मिनट के भीतर ई-चालान मोबाइल पर मिल जाएगा। पुलिस ने शहर के जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, घड़ी चौक, कलेक्टोरेट चौक, शहीद भगत सिंह (एसआरपी) चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सिग्नल जंप करने और लेफ्ट टर्न पर खड़े वाहनों पर खास निगाह रखना शुरू कर दिया है। पहले दिन रविवार को ऐसे 100 वाहन चालकों का पुलिस ने रियल टाइम ई-चालान तैयार कर उनके मोबाइल पर भेजा।
हर दिन काटेंगे अब इतने ई - चालान
रोज इसी तरह से 100 ई-चालान भेजे जाएंगे। दरअसल, बीते दिनों एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जयस्तंभ चौक पर मल्टी लेवल पार्किंग भवन में संचालित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपराधों की रोकथाम और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शहर की यातायात व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने पुलिस ने कमर कसी है।
कहाँ पर मिलेगा ई-चालान का पीडीएफ
डीएसपी ट्रैफिक सतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में ई-चालान जारी होने में आठ से 10 दिन का समय लगता था। इसके कारण यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले अधिकांश वाहन चालक आपत्ति जताते थे। इसे ध्यान में रखकर आइटीएमएस की टीम ने सिस्टम को अपडेट कर लिया है। अब पांच मिनट के भीतर ई-चालान जारी होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के मोबाइल फोन पर टैक्स मैसेज के माध्यम से ई-चालान की पीडीएफ कापी भेज दी जाएगी।
10 मिनट के अन्दर ही भर सकेंगे जुर्माना
इसके साथ ही ऐसे वाहन चालक 10 मिनट के भीतर ऑनलाइन जुर्माना भर सकेंगे। शुरू में रोज केवल 100 वाहन चालकों को ई-चालान भेजा जायेगा। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
1 हजार से अधिक कट रहे ई-चालान
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चौक-चौराहों के अलावा सड़कों पर हाईरेंज सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। इन कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1,000 से अधिक वाहन चालकों को ई-चालान जारी किया जा रहा है। वर्तमान में आईटीएमएस से ई-चालान तैयार होने में दस दिन का समय लगता है। इसके कारण वाहन चालक परेशान होने के साथ ही चालान की राशि भुगतान करने की सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब वाहन चालक 10 मिनट के भीतर ई-चालान भुगतान कर सकेंगे। हालांकि, ट्रायल के तौर पर रोज केवल 100 वाहन चालकों को ही यह सुविधा मिलेगी। बाद में सभी को इसका लाभ मिलने लगेगा।
Related Posts
More News:
- 1. व्हाट्सएप ने इजरायली स्पायवेयर कंपनी परागॉन के हैकिंग प्रयास को किया विफल
- 2. एमपी के लाखो विद्यार्थियों ने सुनी पीएम की परीक्षा पे चर्चा, मंत्री सिंह बोले-पीएम की बातों से बहुत कुछ सीखने को मिला
- 3. Civic Elections 2025 : मतगणना की तैयारियों पर हुई बैठक, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर दिया जोर...
- 4. हथकड़ियों में भारतीय, ये कानून का प्रदर्शन नहीं, ताकत का मुजाहिरा है
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.