Breaking News

ऑनलाइन सेल से आईफोन लेने के पहले हो जाये सावधान, ठगी का ऐसे हो सकते है शिकार

 

 

टेक डेस्क: त्यौहार का सीजन बस कुछ ही हफ़्तों में शुरू होने वाला है, लोग ब्रांडेड मोबाइल फ़ोन्स ले सके इस लिए त्यौहार में लगने वाले ऑनलाइन सेल का बेसबरी से इंतज़ार करते है.

 

इस सेल का इंतजार लोग इसलिए करते हैं ताकि उन्हें आईफोन कम दाम में मिल सके. सेल शुरू होते ही आईफोन के कई नए पुराने मॉडल काफी सस्ते दामों पर मिले. लेकिन इसी समय का इंतज़ार कई धोखेधड़ी करवाने वाले स्कैमर्स भी करते है.

 

इस सेल का फायदा लोगों को झांसे में लेकर नकली या कॉपी आईफोन को कम दाम में बेच कर अपना शिकार बनाते हैं. ऐसे जानें आपका आई फ़ोन असली है या सेकंड हैंड.

– पार्सल की अनबॉक्सिंग

शुरू में ऑर्डर करते समय ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करें, जिसके चलते आप डिलीवरी पर्सन के सामने उस फोन की अनबॉक्सिंग कर सकेंगे, बेहतर होगा Unboxing के समय वीडियो बनाये.

– ऐसे करे फोन की पहचान

फोन हाथ आते ही अपने आई फोन का IMEI नंबर चेक करें, यह नंबर सभी स्मार्टफोन्स में 15-17 नंबर्स का एक यूनिक न्यूमेरिक नंबर दिया जाता है, जिसे IMEI कोड कहते है.

– अपने फोन की सेटिंग में जाएं और जनरल के ऑप्शन पर टच करें.

– इसके बाद अबाउट में जाकर अपने आईफोन का IMEI नंबर देख लें.

– आपको अगर यहां कोई IMEI नंबर दिखाई नहीं दे रहा है तो आपका iPhone नकली मॉडल हो सकता है.

– ऐसे दखे ऑनलाइन

IMEI नंबर ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता हैं. इसके लिए बस appleid.apple.com पर जाना होगा और एप्पल आईडी से लॉग इन करें.

इसके बाद डिवाइसेज के ऑप्शन पर जाएं, अब यहां पर आपको सीरीज और IMEI/MEID नंबर दिखाई देगा.

यहां पर डिवाइस का ऑप्शन सलेक्ट करें अगर आपने नया आईफोन खरीदा है तो अपने आईफोन पर दिखाई दे रहे IMEI नंबर को फोन के बॉक्स पर लिखे IMEI नंबर से मिलान करें.

वहीँ फोन के बाहरी कंडीशन को भी ध्यान से देखे, अगर कोई भी कमी लगती है तो तुरंत कस्टमर केयर पर बात करें. और फ़ोन वापस भेज दे.