Breaking News
:

नगर निवेश से पास लेआउट के बाथरूम को बेच डाला, अवैध बाथरूम का निर्माण चाय दुकान के बाजू, व्यापारी परिवार सहित आत्महत्या करने मजबूर, शासन मौन

नगर निवेश से पास लेआउट के बाथरूम को बेच डाला

रायपुर: नगर निवेश से पास लेआउट के विरुद्ध निर्माण तथा छलपूर्वक कूटरचित दस्तावेज दिखाकर कॉलोनी विकास की अनुमति हासिल कर शहरी गरीब आवास की भूमि को हड़पने के मामले में आरोपी रहे अशोक खेमका की एक और करतूत सामने आई है। पूरा मामला अवंती विहार स्थित अटल चौक का है जहां गार्डन की जमीन को हड़पने सहित अवैध निर्माण करने का आरोप व्यापारी किशोर नायक ने भूमाफिया खेमका पर लगाया है।बता दे कि अटल चौक स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर लेआउट के तहत बने बाथरूम की जगह को बेचकर खेमका ने व्यापारी किशोर नायक की चाय–नाश्ते की दुकान के बाजू अवैध रूप से बाथरूम का निर्माण करवा दिया है जिससे होटल में आ रहे ग्राहकों को संक्रमण का खतरा है, साथ ही इस बाथरूम के मेंटेनेंस ना होने के चलते गंदा पानी सीधा होटल के बाहर इकट्ठा होता है जहां होटल में आ रहे ग्राहकों को इसका सामना बड़ी ही गंभीर अवस्था में करना पड़ रहा है।


इस मामले को लेकर जब व्यापारी किशोर नायक ने आवाज उठाई तो अशोक खेमका के पुत्र प्रणय खेमका ने नायक को धमका कर भगा दिया,इस तानाशाही रवैये से परेशान अब गरीब व्यापारी शासन से न्याय की मांग कर रहा है। कांता स्वीट्स के संचालक किशोर नायक ने जानकारी दी कि उनके पूरे परिवार की रोज़ी–रोटी छोटी सी दुकान से चलती है एवं इस प्रकार से भूमाफिया जब गरीब परिवार को सताएगा तो पूरा परिवार आत्महत्या करने मजबूर हो जाएगा। श्री नायक ने कहा कि मौके का हुलिया दुकान पर पहुंचने वाले नगर निगम के सैकड़ों अधिकारीयो ने अपनी आंखों से देखा है परंतु शासन भूमाफिया खेमका के खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहा है।


वही व्यापारी सोनल अग्रवाल ने प्रणय खेमका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गार्डन की जमीन पर अवैध रूप से सीढ़ी का निर्माण कर गार्डन को कब्जा करते हुए गाय–बछड़ा रखा है एवं उससे क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया जाता है, साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर पूर्व में बने बाथरूम की जगह को बेचकर अवैध बाथरूम का निर्माण कॉम्प्लेक्स के बाहर कर दिया गया है जिससे व्यापारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


इस प्रकार से अशोक खेमका के पुत्र प्रणय द्वारा इलाके में दहशत फैलकर लोकतंत्र को ठेंगा दिखाते हुए व्यापारियों को डराया–धमकाया जा रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में खेमका के खिलाफ विधानसभा थाना में शासन से तथ्यों को छिपाकर कूटरचित ढंग से अनुमति प्राप्त कर शासन की योजना के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न करने एवं धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us