Breaking News
Download App
:

अवैध रूप से गांजा बिक्री करते पाये गये दो आरोपियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

बस्तर पुलिस

अवैध रूप से गांजा बिक्री करते पाये गये दो आरोपियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही


धीरज मेहरा/ जगदलपुर: अवैध रूप से गांजा बिक्री करते पाये गये दो आरोपियो पर बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. धरमपुरा नंबर 1 में गांजा बिक्री करते दो आरोपी  पकड़े गये,  पूरा मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति एक पुरूष, एक महिला धरमपुरा नं0 01 दलपत सागर राम मंदिर के सामने में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहे है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।


 उक्त टीम के द्वारा धरमपुरा नंबर 01 में पहुंचकर घेराबंदी कर, दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1. भुवन नाग उर्फ भुवन बाबा पिता स्व0 टिलु नाग निवासी हिक्मीपारा  एवं 2. शांति बघेल पति मंगल बघेल निवासी हिकमीपारा निवासी पनारापारा जगदलपुर के रहने वाले बताये। जिनके पास में रखे एक पाॅलीथीन के अंदर 12 नग पुडिया  में 185 ग्राम एवं एक सफेद रगं के बोरी अंदर 2.95 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, कुल जुमला 2.280 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 


जिस संबंध में दोनो से पुछताछ करने पर गांजा रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है। मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो के कब्जे से 2.280 किलोग्राम गांजा, किमती 20,000 रूपये को बरामद कर, किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। 

नाम आरोपी- 1. भुवन नाग उर्फ भुवन बाबा पिता स्व0 टिलु नाग उम्र 50 वर्ष नि0 हिकमीपारा कन्हैया किराना दुकान के पास दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)
2. शांति बघेल पति मंगल बघेल उम्र 55 वर्ष नि0 पनारापारा थाना कोतवाली  जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us