"हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे"‘ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ जगदलपुर का बस्तर सांसद महेश काश्य ने लोकार्पण किया
- sanjay sahu
- 21 Sep, 2024
"हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे"‘ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ जगदलपुर का बस्तर सांसद महेश काश्य ने लोकार्पण किया
जगदलपुर: आज बस्तर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रही पासपोर्ट कार्यालय का भारत सरकार विदेश मंत्रालय एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ जगदलपुर का बस्तर सांसद श्री महेश काश्य जी ने लोकार्पण किया।