Breaking News
Download App
:

अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में बारसूर थाना को मिली सफलता, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल

अंधे क़त्ल की गुत्थी

अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में बारसूर थाना को मिली सफलता, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल

 
फकरे आलम/दतेवाड़ा - बचेली: पुलिस अधीक्षक महादेय दंतेवाड़ा श्री गौरव राय (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दंतेवाड़ा श्री आरके बर्मन के मार्गदर्शन एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बारसूर श्रीमती उन्नती ठाकुर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी संजय कुमार उरसा के नेतृत्व में थाना बारसूर के अप0 क्रं0 17/2024 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस 2023  घटना दिनांक 27.08.2024 से घटना कारति कर फरार 02 नफर अज्ञात आरोपियों का पता साजी किया जा रहा था। 


जो मुखबीर सूचना पर रवाना हुये बारसूर पुलिस पार्टी द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर ग्राम हिड़पाल ताड़िमपारा जंगल से दो संदिग्ध आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना-अपना (1) बुधराम मुचाकी  (2)शिवराम कश्यप दोनों साकिनान हिड़पाल ताड़िमपारा का होना बताने पर दोनों संदिग्धों को पूछताछ हेतु थाना लाये जिनसे पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा ही मृतक जयराम मुचाकी को जादू-टोना के शक में टंगिया से मारकर हत्या करना बताने पर आरोपियों का मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें दोनो के द्वारा अपराध कबूल करना व घटना में प्रयुक्त 01 नग लोहे का टंगिया को आरोपी शिवराम कश्यप द्वारा अपने घर से लगभग 100मीटर की दूरी नाला के पास जंगल से पेश करने एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।  


दोनों आरोपियों द्वारा अपना प्लान कर घटना को अंजाम दियेः- आरोपी शिवराम घटना के समय रात्रि में अपने मुंह में गमछा बांध कर रखा था। व आरोपी बुधराम  फुलपेन्ट, काला-टीशर्ट, काला गमछा से मुह को ढंक कर रखा हुआ था।
जादू टोना के शक में मृत्युः- गांव हिड़पाल ताड़िमपारा निवासी मृतक जयराम मुचाकी पिता सन्नूराम मुचाकी द्वारा आरोपी बुधराम मुचाकी उर्फ कश्यप की पत्नी सुदरी कश्यप के पहले पति चैतराम मुचाकी, मृतक चैतरारम की मां माटे, भाई सन्नू को जयराम मुचाकीके द्वारा जादू-टोना करने से उनकी मृत्यु होने के संबंध में आरोपी को देवी दिखाने से पता चला एवं दूसरे आरोपी शिवराम कश्यप की पत्नी को मृतक जयराम मुचाकी द्वारा धमकी दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर तुम भी नही जियोगे खतम हो जाओगे कहने से आरोपियों द्वारा प्लान कर जादू-टोना के शक में मृतक जयराम का टंगिया से मारकर हत्या कर दिये।


घटना में टंगिया से मारकर हत्या करनाः- आरोपियों द्वारा हांदो राम कश्यप के घर से रात्रि में टंगिया लेकर जयराम मुचाकी के घर जाकर जयराम को रात्रि में उठाकर गुडरू का घर नहीं देखे है चलो चल कर दिखा दो कहकर मृतक को अपने साथ ले जाकर लगभग 200 मीटर की दूरी भालूनाला जाने वाली पगडण्डी रास्ता में जंगल के पास जयराम मुचाकी के सिर को पीछे से टंगिया से मारकर हत्या कर दिये।


आरोपियो की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिकाः- मर्डर के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में थाना बारसूर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय उरसा, उपनिरीक्षक जगदीशचन्द्र पाटीदार, प्र0आर0 489 यशवंत ध्रुव, प्र0आर0 10 धनेश कुंजाम, प्र0आर0 647 याशवंत ध्रुव, म0प्र0आर0 172 प्रेमलता पुजारी, आर0 980 खेमलाल बघेल, आर0 615 जुगेश सिंह पैकरा, आर0 227 मुकेश्वर नेगी, आर0 206 बीरबल नाग, सहा0आर0 358 अमित पुजारी के द्वारा ग्राम हिड़पाल में दंबिश देकर आरोपियों को जंगल से घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार करने मुख्य भूमिका रहा।


बरामद हथियारः- आरोपी शिवराम कश्यप के द्वारा घटना में प्रयुक्त टंगिया को घटना कारित कर छुपाये स्थान आरोपी शिवराम कश्यप के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी नाला के पास जंगल से निकाल कर पेश करने पर बरामद कर समक्ष गवाहो के जप्त किया गया।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us