Breaking News
:

Barack Obama Michelle Obama Divorce: पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से तलाक की अफवाहों पर पत्नी मिशेल ओबामा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने खुद को चुना...

Barack Obama Michelle Obama Divorce

Barack Obama Michelle Obama Divorce: वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के तलाक की अफवाहों ने हाल के दिनों में सुर्खियां बटोरी थीं। इन अटकलों पर अब मिशेल ओबामा ने खुलकर अपनी बात रखी है। अभिनेत्री सोफिया बुश के साथ एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में मिशेल ने स्पष्ट किया कि उनकी हालिया अनुपस्थिति का कारण तलाक नहीं, बल्कि खुद पर ध्यान देना और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना है।



Barack Obama Michelle Obama Divorce: अफवाहों का दौर और मिशेल की अनुपस्थिति

पिछले कुछ समय से मिशेल ओबामा की कई प्रमुख कार्यक्रमों में गैरमौजूदगी ने तलाक की खबरों को हवा दी थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार जैसे आयोजनों में बराक ओबामा अकेले नजर आए थे। इन घटनाओं ने दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़े किए थे, जबकि बराक और मिशेल को हमेशा एक आदर्श जोड़े के रूप में देखा जाता रहा है।



Barack Obama Michelle Obama Divorce: "मैं अब अपनी जिंदगी खुद संभालती हूं"

मिशेल ने पॉडकास्ट में कहा, "अब मैं अपना कैलेंडर खुद तय करती हूं। यह आजादी मैं पहले भी ले सकती थी, लेकिन बच्चों की परवरिश और जिम्मेदारियों के चलते ऐसा नहीं कर पाई। अब मैंने वही चुना जो मेरे लिए सही है, न कि वह जो लोग मुझसे चाहते हैं।" उन्होंने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह लोगों की उस सोच का नतीजा है जो महिलाओं की स्वतंत्रता को स्वीकार नहीं कर पाती। "लोगों ने मेरे आत्म-ध्यान को तलाक से जोड़ दिया, जो महिलाओं के सामने आने वाली एक बड़ी चुनौती को दर्शाता है।"



Barack Obama Michelle Obama Divorce: बराक का खुलासा और रिश्ते की सच्चाई

बराक ओबामा ने पहले स्वीकार किया था कि उनके राष्ट्रपति काल में वह मिशेल के साथ रिश्ते पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाए। दंपति ने अपनी किताब 'माय बिकमिंग' में भी खुलासा किया था कि बराक के राजनीतिक सफर के दौरान उनके रिश्ते में तनाव और चिड़चिड़ापन आया था। हालांकि, मिशेल के हालिया बयान से साफ है कि उनकी प्राथमिकता अब खुद को समय देना है, न कि रिश्ते को खत्म करना।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us