खेल डेस्क CWC 2023: भारत और बांग्लादेश आज गुरुवार को वर्ल्ड कप का 17वां मुकाबला खेलेगी। मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा। कप्तान शाकिब अल हसन चोट के चलते आज के मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। शाकिब की जगह आज हसन शांटो कप्तानी सम्भालेंग। भारत ने बीना बदलाव के उतरेगी। भारत अपने तीनो शुरूआती मुकाबलों में अजय रही है।
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.