Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी के नेताओं की हत्या, अलग-अलग शहरों में मिले शव, अंतरिम सरकार का गठन आज
Bangladesh: ढाका/नई दिल्ली। बांग्लादेश में आज बुधवार 7 जुलाई को अंतरिम सरकार का गठन हो सकता है। मंगलवार रात अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की नियुक्ति हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र संगठनों के 13 प्रतिनिधियों और तीनों सेना प्रमुखों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति का फैसला किया।
Bangladesh: इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भारत में ही हैं। अभी तय नहीं है कि वे किस देश में शरण लेंगी। उन्होंने इंग्लैंड से शरण मांगी है, लेकिन वहां से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। भारत सरकार अपना रुख साफ कर चुकी है कि वह शेख हसीना के फैसले का इंतजार करेगी। माना जा रहा है कि इंग्लैंड में पनाह नहीं मिली, तो शेख हसीना यूरोप जा सकती हैं।
अब निशाने पर शेख हसीना की पार्टी के नेता
Bangladesh: प्रदर्शनकारी अब शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में अब तक 20 नेताओं के शव मिल चुके हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग के नेताओं के परिजन को भी निशाना बनाया जा रहा है। अवामी लीग के अधिकांश समर्थक अपने घरों में कैद हैं या सुरक्षित स्थान की तलाश में हैं।