राकेश भारती / कुसमी / बलरामपुर :- आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत कुसमी के सभी पांच मतदान केन्द्रों में शामिल सभी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं स्वीप नोडल सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में आज नगर पंचायत कुसमी के समस्त वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी मतदाताओं को जागरूक एवं मतदान के प्रति शिक्षित करने का कार्य किया गया.
सीएमओ कुसमी नारायण साहू ने बताया कि बलरामपुर ज़िले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है.यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है.स्वीप गतिविधियां संचालित होने से शतप्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है.विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदान स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने की व्यवस्था की जा रही है.अभियान के तहत नगर में स्थित सभी मतदान केंद्रों में जन समुदाय एवं नये जुड़े युवा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा.
इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं, युवा, बुजुर्ग, पुरुष, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है.आज के हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में नगर पंचायत से उप अभियंता महेन्द्र पैंकरा, राजस्व उपनिरीक्षक दीपिका सिंह,सहायक राजस्व निरीक्षक लखपति राम नाग,सफाई दरोगा कामेश्वर प्रजापति एवं निकाय के अन्य कर्मचारी शामिल रहे.