Balrampur News: जवान ने अपने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग, जानिए फिर क्या हुआ
- Sanjay Sahu
- 18 Sep, 2024
Balrampur News: जवान ने अपने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग, जानिए फिर क्या हुआ
Balrampur News: बलरामपुर। जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। एक जवान ने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डाला है। घटना भूताही की है, जहां सीएएफ के आरक्षक ने साथी आरक्षको पर अंधाधुंध फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 2 आरक्षको की मौत हुई है, जबकि 2 जवान घायल है।
Balrampur News: सूत्रों के मुताबिक जिन दो आरक्षकों की मौत हुई है, उसमें आरक्षक रूपेश पटेल व आरक्षक संदीप पांडे शामिल है। जानकारी के मुताबिक गोली चलाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।सामरी थाना क्षेत्र का ये पूरा घटना है।
Balrampur News: इधर घटनास्थल पर एसपी राजेश अग्रवाल रवाना हो गये हैं। एसपी राजेश अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक सीएएफ 11 वी वाहिनी के बी कंपनी की ये पूरी घटना है। गोली चलाने वाला और मृतक जवान इसी बटालियन के हैं। जानकारी के मुताबिक जिन जवान ने गोली चलायी उसका नाम अजय सिदार है।