Breaking News
Download App
:

Balrampur News: प्राचार्य पर FIR: महिला शिक्षिका को पीटने वाले प्राचार्य पर FIR, स्कूल से हटाने के बाद हुआ एक और एक्शन, जानें पूरा मामला

Balrampur News:

Balrampur News: प्राचार्य पर FIR: महिला शिक्षिका को पीटने वाले प्राचार्य पर FIR, स्कूल से हटाने के बाद हुआ एक और एक्शन, जानें पूरा मामला

Balrampur News: बलरामपुर। शिक्षिका से मारपीट और गाली गलौज मामले में फंसे प्राचार्य ईश्वर दत्त खलकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पहले तो कलेक्टर के आदेश पर प्राचार्य का तबादला कर दिया गया। अब पुलिस ने प्राचार्य ईश्वर दत्त खलको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राचार्य ईश्वर दत्त खलको पर आरोप है कि स्कूल में महिला शिक्षिका को उन्होंने अश्लील गालियां दी और थप्पड़ मारा। जब इस मामले में डीईओ मौके पर पहुंचे, तो प्राचार्य ने उनसे भी दुर्व्यवहार किया।


Balrampur News:शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर की ये पूरी घटना बतायी जा रही है। मामले में महिला शिक्षिका ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। महिला शिक्षिका की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने धारा 296 और 115 के तहत प्राचार्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शिक्षिका मीनू सिंह की शिकायत पर प्राचार्य ईश्वर दत्त खलखो पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।दो दिन पहले शिक्षिकाओं के स्कूल में चाय पीने की बात को लेकर नाराज प्राचार्य ने शिक्षिकाओं से मारपीट की थी।

Balrampur News:प्राचार्य ने DEO-BEO से भी किया दुर्व्यवहार

Balrampur News:प्राचार्य आईडी खलको पूर्व में ही कई आरोपों में घिरे रहे हैं। वो कुछ दिन BEO के चार्ज में भी रहे हैं। उस दौरान भी कुछ विवाद उन्हें लेकर सामने आये थे। ताजा विवाद पेड़ काटे जाने को लेकर था, जिसकी शिकायत BEO तक पहुंची थी। प्राचार्य को आशंका थी, कि स्कूल के ही शिक्षकों ने इसकी शिकायत की है। इसी खुन्नस को आज स्कूल में विवाद शुरू हुआ और फिर जब जांच के लिए अधिकारी पहुंचे, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

Balrampur News:स्कूल में पेड़ काटने की जांच के लिए गये थे BEO

Balrampur News: हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में गरमी की छुट्टी के दौरान  तीन पेड़ काटे गये थे। स्कूल में पेड़ काटने की शिकायत BEO के पास पहुंची, तो बीईओ आदित्य पाटनवार मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य ईश्वर दत्त खलको से जब पेड़ काटने को लेकर जानकारी मांगी गयी, तो प्राचार्य ने ये कहकर BEO के साथ दुर्व्यवहार किया,..कि आपको मैं क्यों जानकारी दूं, आप कौन होते हैं पूछने वाले, मेरे को जवाब देना होगा, तो मैं कलेक्टर को दूंगा..। 


Balrampur News:प्राचार्य के इस व्यवहार से BEO भी हैरान रह गये, जब उन्होंने कटे हुए पेड़ की फोटो लेनी चाही, तो फोटो भी नहीं लेने दिया गया। जिसके बाद BEO स्कूल से लौट आये और फिर अपना प्रतिवेदन बनाकर DEO को भेज दिया।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us