Balrampur News:“हमने क्या गलती किया था…जो एक फोन भी नहीं..” भाजपा विधायक का गुस्सा फूटा, अधिकारियों की अनदेखी पर मंच से ही…
- sanjay sahu
- 27 Aug, 2024
Balrampur News:“हमने क्या गलती किया था…जो एक फोन भी नहीं..” भाजपा विधायक का गुस्सा फूटा, अधिकारियों की अनदेखी पर मंच से ही…
Balrampur News:बलरामपुर। “..इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा था…कोई अधिकारी एक फोन नहीं लगा सकता था…मैं बोल देती हूं, पिछली सरकार जैसा नहीं चलेगा.” अधिकारियों की अनदेखी से भाजपा विधायक उधेश्वरी पैकरा का गुस्सा फट पड़ा। सार्वजनिक मंच से सामरी विधायक ने ना सिर्फ अफसरों को फटकार लगा दी, बल्कि चेतावनी भी दे गी। विधायक का मंच से अधिकारियों को फटकार लगाते हुए VIDEO अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Balrampur News:दरअसल ये वीडियो 24 अगस्त का है, जहां जनपद पंचायत कुसमी कार्यालय परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से बने भवन के लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए विधायक उधेश्वेरी पैकरा से ना तो किसी अधिकारी ने बात की और ना ही सलाह ली, लिहाजा कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक का गुस्सा भड़क गया। मंच से ही सामरी विधायक उधेश्वरी पैंकरा ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी।
Balrampur News:विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए संबंधित विभाग के किसी अधिकारी ने ना तो फोन किया और ना ही पूछना मुनासिब समझा, जबकि पहला प्रोटोकॉल स्थानीय विधायक का होता है। पूर्व की सरकार में जैसे किया, वैसा इस सरकार में नहीं चलेगा। हालांकि बाद में वो शांत हुई और विकास कार्य के लिए 6 लाख रुपये देने की घोषणा की, उन्होंने ये भी कहा कि आगे जरूरत पड़ी तो वो और भी राशि विचार विमर्श के बाद देंगी।