Breaking News

बलरामपुर: चिंतामणि महाराज भाजपा में हो सकते है शामिल, बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे श्रीकोट

 

राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर । आज दिनांक 22/10/23 को पूर्व संसदीय सचिव एवम विधायक चिंतामणि महाराज के निवास स्थान श्रीकोट में मां काली का प्राण प्रतिष्ठा एवम मां पूर्णिमा की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मंत्री एवम कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल सहित पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय , भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव , सहित कई कद्दावर नेता संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के निवास स्थान पर पधारकर पूजा अर्चना में शामिल हुए , जहा हजारों की संख्या में क्षेत्र के भक्त जन उपस्थित रहे ,

पूजा अर्चना करने उपरांत संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय , सहित संजय श्रीवास्तव के बीच चिंतामणि महाराज से कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने की बात कही गई , लगभग 30 मिनट तक यह चर्चा आपस में होती रही ,

 

 

चर्चा दौरान बृजमोहन अग्रवाल द्वारा चिंतामणि महाराज से यह कहा गया की आपको हमेशा सम्मान मिलेगा , लोक सभा चुनाव में भाजपा से टिकट दिलाने की बात कहते हुए बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कहा गया की आपको हमेशा सम्मान भाजपा में मिलेगा ,आप कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर लीजिए , चिंतामणि महाराज द्वारा इस बात पर तत्काल निर्णय नहीं लेते हुए विचार करने की बात कही गई, इनका कहना था की जो भी हो वर्तमान में हो भविष्य को कौन देखा है , इसी बात को लेकर पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का कांग्रेस से भाजपा में जाने का रास्ता अभी साफ दिखाई नही दे रहा हैं ।

अंबिकापुर विधान सभा के लिए भाजपा सीट से विधायक पद के प्रत्याशी बनाए जा सकते है चिंतामणि महाराज।

इधर भाजपा के बड़े नेताओं के श्रीकोट अचानक आ जाने पर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है जिसके तहत अंबिकापुर विधायक पद के सीट से भी चिंतामणि महाराज को उम्मीदवार बनाए जाने की खबर सामने आ रही हैं अब देखना यह है की भाजपा में अगर चिंतामणि महाराज शामिल होते है तो भाजपा इन्हे किस तरह से खुश कर सकती है ,

भाजपा से कांग्रेस एवम कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने की चर्चा को लेकर यहां भाजपा एवम कांग्रेस सहित क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है , अब देखना यह की क्या चिंतामणि महाराज कांग्रेस से भाजपा में किन शर्तो में शामिल होने जा रहें है या फिर कांग्रेस में ही यथावत बने रहेंगे ।

आज के इस श्रीकोट पूजा अर्चना करते समय पूर्व भाजपा मंत्री एवम भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर , भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल , वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी शंकर अग्रवाल , सामरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक पद के भाजपा प्रत्याशी उधेस्वरी पैकरा , पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव , सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवम क्षेत्र से भक्त जन उपस्थित रहे ।