Breaking News
Download App
:

Balod News: पीएम उज्जवला योजना के नाम पर एजेंसी संचालक की लूट, इस जिले का मामला

Balod News:

Balod News: पीएम उज्जवला योजना के नाम पर एजेंसी संचालक की लूट, इस जिले का मामला

Balod News: बालोद: गरीब महिलाओं को चुल्हे के धुएं से आजादी दिलाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत की......जिसके तहत हर घर मुफ्त एलपीजी गैस और चुल्हा पहुंचाया जा रहा है.....यह कार्य पूरे देशभर में निःशुल्क किया जा रहा है तो वहीं बालोद जिले के डौण्डी लोहारा के ओम साईं गैस एजेंसी संचालक इस येजना के तहत गरीबों को लूटने का काम कर रहे हैं।


Balod News: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत वर्ष 2016 से हुई....इस योजना के तहत भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने पहल की....प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही राज्य व केेन्द्र सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर प्रशासन जोर दे रही है.....वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार की इस योजना को पलीता लगाने का काम एक गैस एजेंसी संचालक द्वारा किया जा रहा है.... प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क दिये जाने वाले एलपीजी गैस कनेक्शन का ओम साईं एचपी गैस एजेंसी संचालक महेन्द्र जायसवाल द्वारा शुल्क लिया जा रहा है।



Balod News: डौण्डी लोहारा ब्लाॅक के शिकारीटोला की रहने वाली महिला धर्मिन बाई ने अपना सारा दस्तावेज ओम साईं एचपी गैस एजेंसी संचालक महेन्द्र जायसवाल के पास कार्यालय में जाकर जमा किया.....बाकायदा उनका फिंगर प्रिंट भी लिया गया लेकिन गैस कनेक्शन किसी और को दे दिया गया.....धर्मिन बाई कई दफा उस गैस एजेंसी की चक्कर काटती रही लेकिन उनके नाम का गैस किसी घसनिन बाई को दे दिये जाने का हवाला देते हुए गैस कनेक्शन नहीं दिया जा रहा....जिसके चलते वह चुल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है।


Balod News: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 990 एमआरपी वाले गैस चुल्हे हितग्राहियों को दिया जाना है....कई हितग्राहियों ने अपनी इच्छा से 2350 एमआरपी वाला गैस चुल्हा खरीदा है....जिसके लिए हितग्राहियों से एजेंसी संचालक की ओर से 1500 रूपये वसूले गये हैं....जबकि एजेंसी संचालक को केन्द्र सरकार की ओर से सब्सीडी के तौर पर प्रत्येक हितग्राही के एवज में 990 रूपये मिलते हैं....ऐसे में 2350 एमआरपी वाले चुल्हे के लिए हितग्राहियों से केवल 1360 रूपये लिया जाना चाहिए.... वहीं एजेंसी संचालक महेन्द्र जायसवाल द्वारा गैस सिलेंडर घर तक पहुंचाने के नाम पर 990 वाले सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 930 से लेकर 1000 रूपये तक वसूले जा रहे हैं।



Balod News: इधर प्रशासन को गड़बड़ी की भनक लगते ही जांच टीम गठित कर दी गई है लेकिन जांच टीम के पहुंचने से पहले एजेंसी संचालक बड़े ही चालाकी से 2350 एमआरपी वाले चुल्हे को वापस मांगकर 990 एमआरपी वाले चुल्हे को हितग्राहियांे को थमा रहे हैं....जिसके एवज में 1300 हितग्राहियों को वापस लौटाया जा रहा है और 200 रूपये गबन किया जा रहा है....जबकि नये कनेक्शन देने के दौरान हितग्राहियों से 1500 रूपये की वसूली ओम साईं गैस एजेंसी संचालक की ओर से की गई।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us