बैलाडीला - किरंदुल: भारी बारिश से किरंदुल हो रहा, हर तरफ पानी ही पानी, देखें वीडियो

- Javed Khan
- 27 Jul, 2024
बैलाडीला - किरंदुल: भारी बारिश से किरंदुल हो रहा, हर तरफ पानी ही पानी, देखें वीडियो
फकरे आलम/बैलाडीला - किरंदुल: बैलाडीला क्षेत्र एवं प्राकृति का कहर टुट पड़ा है। भारी वर्षा से किरंदुल त्राहि त्राहि हो रहा है बारिश झमाझम बरस रही है रूकने का नाम नही ले रही है आफत के रूप में बारिश का कहर जारी है। किरंदुल में जल भराव की स्थिति से निचली बस्ती से लेकर मुख्य मार्ग में भी पानी भर गया । आम जनता परेशान हैं, लगातार हुई हो रही बारिश से समस्त किरंदुल के छोटे से बड़े नाले व तालाब खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं.
https://youtube.com/shorts/0Beqfa6NjZA?feature=share
कहीं भी जाने का रास्ता नहीं है, जो जहां है वही फसा हुआ है हर तरफ पानी ही पानी का मंजर है घरों में बच्चे व महिलाएं बिलख के रो रहे हैं और ईशवर से इस बारिश को रोकने के लिए प्रार्थना का दौर जारी है सभी अपने-अपने घरों में अपने अपने भगवान को याद कर रहे हैं बता दें बारिश नहीं रूकी और इसी तरह बारिश होती रही तो तबाही का मंजर ही मंजर दिखेगा। इस तबाही के मंजर में क्या हो गया आम जनता कहां जाएगी ना घर से बाहर निकाल सकते हैं ना घर में रह सकते हैं गंभीर परिस्थितियों में जीने को मजबूर है लोग।
https://youtube.com/shorts/0Beqfa6NjZA?feature=share
बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दे मुख्य मार्ग व निचली बस्ती बंगाली कैंप मल्लप्पा कैंप गजराज कैंप तालाब पारा मेन मार्केट समस्त स्थान में जल भराव में आम जनता गंभीर परिस्थितियों में जीने को मजबूर है समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो और भी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
https://youtube.com/shorts/0Beqfa6NjZA?feature=share