baghpat News: कांग्रेस नेता करने लगा गंदी हरकत…वीडियो हो रहा वायरल, महिला के सामने....देखें ये वीडियो
- Rohit banchhor
- 04 Nov, 2024
baghpat News: कांग्रेस नेता करने लगा गंदी हरकत…वीडियो हो रहा वायरल, महिला के सामने....देखें ये वीडियो
baghpat News: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष का महिला से गंदी बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जिला अध्यक्ष महिला को प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए गंदी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जिला अध्यक्ष का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसके बाद फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट्स पर लोग जिला अध्यक्ष की आलोचना कर रहे हैं.
baghpat News: हालांकि वीडियो में दिख रही महिला कौन है और ये वीडियो कहां पर बनाया गया है इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं और ना ही न्यूज 18 भी इसकी पुष्टि करता है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और लोग सोशल साइट्स पर आलोचना करते नहीं थक रहे हैं.
baghpat News: वायरल वीडियो कुल 1 मिनट 34 सेकेंड का है. वायरल वीडियो में लड़की कमरे के बाहर खड़ी नजर आ रही है और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमरे के अंदर खड़े हैं और प्राइवेट पार्ट दिखा रहे हैं. वायरल वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है, ‘नहीं ये गलत है सर, मेरी मम्मी मारेगी.’ तो कांग्रेस के नेता कहते हैं कि अरे नहीं कुछ गलत नहीं है. तुम इधर आओ तो. फिर लड़की कहती है कि यार प्लीज अब नहीं. ये गलत बात है.
baghpat News: प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
baghpat News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार को कहा, ‘यूनुस चौधरी के ऊपर जो आरोप लगे हैं उसके मद्देनजर उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। वे बागपत के (कांग्रेस के) जिला अध्यक्ष पद पर थे जहां से उन्हें अब हटा दिया गया है और उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है कि जो भी उन पर आरोप लगे हैं उसका जवाब दें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#Baghpat, Part-2 An alleged objectionable video of Congress District President Baghpat and former candidate #Chhaprauli Assembly #YunusChaudhary is going viral on social media. Discussion and controversy has increased in political circles regarding the content of the video. pic.twitter.com/oYfWTD5vQY
— BIO Saga (@biosagain) November 2, 2024