Breaking News
Dhamtari Crime:
Dhamtari Crime:

बचेली: पोटाकेबिन अधीक्षक निलंबित, इस वजह से गिरी गाज

 

 

फकरे आलम/बचेली: अनुविभागीय अधिकारी (रा.), बड़ेबचेली द्वारा कन्या आवासीय – विद्यालय चितालूर क्रमांक 02 बड़ेबचेली मांझीपारा का औचक निरीक्षण किया शिकायतों की जांच के लिये निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) ने काफी अव्यवस्था पायी निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार कन्या आवासीय विद्यालय चितालूर क्रमांक 02 बड़ेबचेली की अधीक्षिका द्वारा गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया है।

 

श्रीमती दीपमाला वेक, शिक्षक, कन्या आवासीय विद्यालय चितालूर क्रमांक 02 बड़ेबचेली मांझीपारा, मूल पदस्थ संस्था मा. शा. हाउरनार, विकासखण्ड गीदम का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के 3(i) (एक) (दो) (तीन) के विपरित है। कार्यालय कलेक्टर दंतेवाड़ा ने तत्काल 13 अक्टूबर 2023 को प्रभाव को श्रीमती दीपमाला वेक, शिक्षक (एल.बी.) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया ।

 

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय गीदम नियत किया जाता निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। साथ ही तत्काल अन्य अधीक्षक को कार्यभार हेतु जिला पंचायत दंतेवाड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुऐ श्रीमती अनसुईया भास्कर सहा.शिक्षक को पदस्थ किया ।