Breaking News

बचेली: ईपीएस 95 पेंशनर्स की महा बैठक, इन मुददों को हुई चर्चा

फकरे आलम/बचेली: 14 जुलाई 2022 को 10.30 बजे, ईपीएस 95 पेंशनर्स की महा बैठक, एन एम डी सी सामुदायिक भवन, न्यू राजेन्द्र नगर में हो रही है बैठक को राष्ट्रीय संघर्ष समिति (ई पी एस 95 पेंशनर्स) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह राजावत और राष्ट्रीय सलाहकार पीएन पाटिल संबोधित करेंगे ।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा लगातार पेंशनर्स के हितों की अनदेखी, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बढ़ाए गए पेंशन को अवैधानिक और मनमाने ढंग से वापस लेने, न्यूनतम पेंशन को 7500 रुपए महीने की वृद्धि साथ में डी ए, वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन, विधवा पेंशन को 100 प्रतिशत करने की प्रमुख मांगों पर चर्चा होगी और इस संबंध में, स्थानीय छेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रायपुर को एवम प्रधान मंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 4 मार्च 2020 को और दिनांक 5 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय नेतृत्व दो बार प्रधान मंत्री महोदय से मिल चुका है मगर अब तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है

सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स से अपील है की प्रदेश के कोने कोने से अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में सम्मिलित हों और इस संघर्ष में हाथ बंटाए दिल्ली रामलीला मैदान में भी 8 अगस्त को विशाल धरना और सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उसमे भी शामिल होने का कष्ट करें।