बचेली: वेतनवृद्धि की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने और दीपावली पर्व से पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग की
- Sanjay Sahu
- 15 Oct, 2024
बचेली: वेतनवृद्धि की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने और दीपावली पर्व से पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग की
फकरे आलम/बचेली: नगरनार एनएमडीसी अतिथि गृह में आज सांसद महेश कश्यप, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अट्टामी जी, और भाजपा बचेली के मण्डल अध्यक्ष श्री सुमित सरकार के नेतृत्व में खदान मजदूर संघ शाखा बचेली/किरणदुल का प्रतिनिधिमंडल एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अमिताभ मुखर्जी के साथ बैठक आयोजित किया। इस बैठक में प्रतिनिधियों ने जनवरी 2022 से लम्बित मजदूरों के वेतनवृद्धि की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने और दीपावली पर्व से पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग की।
साथ ही, उन्होंने पूर्व में अधिशासी निदेशक बचेली को दिए गए खदान मजदूर संघ के 7 सूत्रीय मांगपत्र को भी फिर से प्रस्तुत किया। प्रबंधन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वे खदान मजदूर संघ के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे और हमेशा यथासंभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
इस प्रतिनिधि मंडल में बचेली शाखा के अध्यक्ष श्री दीप शंकर देवांगन, सचिव श्री संतोष दाश, संगठन सचिव श्री तपन सरकार, कोषाध्यक्ष श्री अनूप गर्ग, और उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार शामिल थे।