खेल डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 में निराशा जनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बहार हो गई. इसके चलते पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म की जमकर आलोचना हो रही है. अब बाबर आजम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. ये फैसला उन्होंने विश्व कप के ख़राब प्रदशन के चलते लिया है. वर्ल्ड कप के दौरान ही उन्हें कप्तानी से हटाने की चर्चा जोरो पर थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर किया है।
जानकारी हो कि, वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान ने 9 मैचों में सिर्फ चार में जीत हासिल कर सकी। पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।
बाबर ने X पर पोस्ट लिखा कर कहा, ‘मैं सभी फॉर्मेट से पाकिस्तान के कप्तान के कप्तान के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह एक मुश्किल निर्णय है लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसा करने के लिए यह सही समय है। मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण के साथ नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा।” बाबर ने कहा, “मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने मुझे कप्तानी सौंपी थी।”
उन्होंने आगे लिखा, ”मुझे वो पल अच्छी तरह से याद है, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से 2019 में कप्तानी सौंपने के लिए कॉल किया था। बीते चार साल में मैंने मैदान के अंदर और बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हालांकि, मैंने पूरे दिल से और पूरी लगन से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बनाए रखने का लक्ष्य रखा। सफेद गेंद फॉर्मेट में नंबर-1 बनना खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था, लेकिन मैं इस सफर के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।”
— Babar Azam (@babarazam258) November 15, 2023
विश्वकप 2023 में न सिर्फ पाकिस्तान टीम बल्कि बाबर के प्रदर्शन की भी बेहद आलोचना हुई। बाबर आजम ने टूर्मामेंट में 82.90 के स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए। उन्होंने ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। बाबर ने अब तक 49 टेस्ट में 3772 रन, 117 वनडे में 5729 रन और 104 टी20 में 3485 रन बनाएं हैं।
बता दें, पकिस्तान टीम को दो नए कप्तान भी मिल गए है, पीसीबी ने टेस्ट की कप्तानी शान मसूद को दी है जबकि टी20 की कप्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी संभालेंगे।