विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर चिचाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव :- ब्लॉक फरसगांव के अंतर्गत ग्राम चिचाड़ी में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, यूनिसेफ और एग्रिकॉन के संयुक्त कार्यक्रम युवोदय कोंडानार द्वारा आयोजित किया गया। इसमें समुदाय के लोगों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई और विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें उड़न छू ताली, योग/ध्यान, मिरर गतिविधि, सांप सीढ़ी और सम्मी डांस शामिल थे।
कार्यक्रम में समुदाय के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए ध्यान रखने और अपने मनपसंद काम करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सुकलाल मरकाम, सरपंच नरसू नेताम, महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी बिंदा देवांगन, युवोदय कोंडानार चैंप्स के जिला समन्वयक देव वर्मा, ब्लॉक समन्वयक कमल किशोर, बलिराम, लता, सूर्यकांत और स्वयंसेवक सुकमन, तेज, रीता, बालमती, समित शोरी, विनोद, गंगा, बलराम उपस्थित थे।
इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग से डीगेश्वर साहू और हिमांशी नायक, गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानीन, किशोरी बालिकाएं, और गांव के वार्ड पंच समूह की महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देना और इससे संबंधित समस्याओं से निपटने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।