Breaking News
ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति
ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति

ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति को कुत्ते ने काटा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया से अजीबो गरीब खबर सामने आ रही है. यहां एक कुत्ते ने राष्ट्रपति को काट लिया है. ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति को कुत्ते के काटने की घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति को कुत्ते ने अपने देश से 1500 किमी दूर काटा है.

 

क्या है पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वार डेर बेलेन मोल्दोवना के यात्रा पर हैं. इस दौरान, वे मोल्दोवन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मैया संदू के साथ चल रहे थे. वहां कुछ पालतू डॉग बंधे भी मौजूद थे. कुत्ते को देख बेलेन कुत्ते को प्यार से सहलाने लगे, तभी कुत्ते ने उनके हाथ के पंजे पर पर काट लिया. इसी के चलते बैठक में वे हाथों में पट्टी बांधकर पहुंचे. कुत्ते के काटने की वजह से संदू ने बेलेन से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि आस-पास अधिक संख्या में लोगों को देखकर डॉग घबरा गया था. इस वजह उसने बेलेन के हाथों पर काट लिया. मैं इसके लिए माफी मांगती हूं.

 

बेलेन ने डॉग के प्रति जताई सहानभूति

ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति ने बीते शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर पहले तो कुत्ते के प्रति सहानभूति व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जो मुझे जानता है कि मै एक डॉग प्रेमी हूं. मैं उसकी भावना समझ सकता हूं. संदू सहित अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही. बेलेन ने आगे कहा कि संदू ने यात्रा के आखिरी दिन एक छोटा डॉग वाला खिलौना भी तोहफे में दिया.