खेल डेस्क AUS vs NZ, CWC23 : वर्ल्डकप के महा कुंम्भ में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत जारी है। यह आई सी सी वर्ल्ड कप 2023 का 27 वां मुकाबला है। मैच धर्मशाला के एसपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 388 रन बना दिए है। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 389 रन बनाने होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेलते हुए 67 गेंद पर 109 रन की पारी खेली साथ ही डेविड वॉर्नर ने भी आतिशी पारी खेलते हुए 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने तीन तीन विकेट चटकाए। मिचेल सैंटनर ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।
इससे पहले धर्मशाला के कंडीशन को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी है। न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन की जगह जेम्स नीशम को शामिल किया हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन की जगह ट्रेविस हेड को मौका दिया हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लय पकड़ ली है, जबकि न्यूजीलैंड ने अब तक खेले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे पायदान पर है। बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड विश्वकप में अब तक ग्यारह बार आमने सामने आ चुके है जिसमें से 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है, वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ तीन मैच अपने नाम कर पाई है। न्यूजीलैंड इस समीकरण को सुधरने के इरादे से आज मैच में उतरेंगी।
देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन –
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।