महिला-बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में निकाला जुलूस

- Rohit banchhor
- 25 Jan, 2025
पुलिस ने इस वारदात के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime : भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,जहां दो आरोपियों ने हिनोतिया इलाके के एक घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ घर में महिला, बच्चे और बुजुर्ग मां बाप मौजूद थे। पुलिस ने इस वारदात के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime : जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों पर पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपियों का क्षेत्र में जुलूस निकाला, ताकि जनता को उनके खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई का संदेश दिया जा सके। इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में न्याय की उम्मीद जागी है।
MP Crime : टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि, निकिता मालवीय हिनौतिया में रहती हैं और गृहिणी हैं। उन्होंने थाने में बताया कि गुरुवार की रात को अचानक उनके घर में आग लग गई। इससे उनके वाहन और कुछ सामान जल गया । फुटेज चेक करने पर आग लगाते दो युवक कैमरे में कैद हुए हैं। एक युवक ने अपने पास रखी बॉटल से घर के मेन गेट पर पेट्रोल छिड़का इसके बाद आग लगा दी।
MP Crime : फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान रवि कुशवाह उर्फ पेंटर और फीरोज खान के रूप में की गई है। दोनों इलाके के पुराने बदमाश हैं। उनके खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसके बाद आज थाना क्षेत्र में ही उनके जुलूस निकाला।