राष्टपति पुरस्कार से अलंकृत होंगे पीटीसी बोरगांव के असिस्टेंट कमांडेंट आनंद रावत
- sanjay sahu
- 14 Aug, 2024
राष्टपति पुरस्कार से अलंकृत होंगे पीटीसी बोरगांव के असिस्टेंट कमांडेंट आनंद रावत
रामकुमार भारद्वाज/फरसगांव :- 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीटीसी बोरगॉव मे पदस्थ आनंद सिंह रावत असिस्टेंट कमांडेंट को महामहिम राष्टपति भारत सरकार के उत्कृष्ट सेवा पदक से अलंकृत किये जाने की घोषणा की गयी है। असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिह रावत वर्ष 1985 मे पुलिस विभाग में भर्ती हुए है।
अपनी पदस्थापना के दौरान अविभाजित म०प्र० एवं छ०ग० राज्य के विभिन्न इकाइयों में उनके द्वारा अलग-अलग भूमिकाओं में अपनी सेवाए दी है। जिन्हे वर्ष 2007 मे भी उनकी सराहनीय सेवाओ के लिए मान्यता प्रदान करते हुए महामहिम राष्टपति भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत किया गया है। वर्तमान में आनंद सिंह रावत पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगांव, जिला-कोण्डागाँव मे असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत है।