फकरे आलम/दंतेवाड़ा – बचेली:दंतेवाड़ा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिला करने के अंतिम दिन 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर श्री शिवनाथ बघेल को सुपुर्द किया। इसके तहत् नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में श्री मासा राम कोड़ोपी पिता जोगा राम ग्राम पटेलपारा समेली तहसील कुआकोण्डा आम आदमी पार्टी, श्री कलमूम महेन्द्र छविन्द्र कर्मा पिता स्व. महेन्द्र कर्मा ग्राम मांझीपारा फरसपाल पो. फरसपाल तहसील गीदम इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री भीमसेन मंडावी पिता पाण्डुराम मंडावी ग्राम कसापारा सूरनार तहसील कटेकल्याण निर्दलीय, श्री चैतराम अटामी पिता बोसाराम अटामी ग्राम मंझारपारा कासोली तहसील गीदम भारतीय जनता पार्टी, श्री अमुलकर नाग पिता रामचन्द्र नाग ग्राम बारसूर तहसील बारसूर निर्दलीय, श्रीमती बेला तेलाम पिता राजू तेलाम ग्राम बडे़कमेली तहसील बडे़बचेली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जें), श्री लखमा कोर्राम पिता गंगो कोर्राम ग्राम बडे़बचेली तहसील बडे़बचेली इंडिया प्रजा बंधु पार्टी तथा श्री राजू कर्मा पिता स्व. भीमा कर्मा ग्राम नेरली पटेलपारा तहसील बडे़बचेली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) ने 20 अक्टूबर 2023 को अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।