फकरे आलम/ दंतेवाड़ा -बचेली:- 03 नवम्बर 2023,विधान सभा निर्वाचन विधान सभा क्षेत्र-88 दन्तेवाड़ा में चलित मतदान दलों द्वारा 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाता तथा सुविधा केन्द्र कारली में शासकीय सेवक जिनमें सुरक्षा बल दन्तेवाड़ा, अन्य जिलो जैसे सुकमा कांकेर कोण्डागांव के सुरक्षा बल, माइक्रो आब्जर्वर, मतदान अधिकारी शामिल है उनके द्वारा मतदान किया गया.
चलित मतदान दलों के माध्यम से गीदम, हिरानार, कासौली, मासोड़ी, दन्तेवाड़ा, चितालुर, पोन्डूम, कुम्हाररास, भांसी, बचेली में कल तक की स्थिति में 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाता (कुल संख्या 19) तथा सुविधा केन्द्र कारली में कल तक की स्थिति में (कुल संख्या 407) मतदाताओं ने मतदान किया.\