विधानसभा- बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य का मामला सदन में गूंजा….
- sanjay sahu
- 23 Jul, 2024
विधानसभा- बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य का मामला सदन में गूंजा….
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में खतरनाक श्रेणी में आने वाली फैक्ट्रियों का मामला सदन में उठा…. भाजपा के विधायक अनुज शर्मा ने फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य के लिए लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी मांगी… कारखानों में लगने वाले जांच शिविर की जानकारी मांगी…
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने जवाब में कहा 6 फैक्ट्रियों में स्वास्थ्य जांच शिविर नही लगाने की जानकारी मिली है…जिनके खिलाफ श्रम न्यायलय में परिवाद दायर किया गया है…
अनुज शर्मा ने सदन में विभाग से मिली जानकारी पर कहा कि 108 फैक्ट्रियों में स्वास्थ्य शिबिर नही लगा है…मंत्री जी का जवाब सही नही है…विभाग ने मंत्री जी को गलत जानकारी दी है…गुमराह करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए….मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा विधायक अनुज शर्मा जनकारी दे दें मामले में परीक्षण करा लूंगा.