एशियन न्यूज़ का "साहित्य विचार एवं सम्मान 2024" समारोह का आयोजन 28 दिसंबर को रायपुर में, इन विभूतियों का होगा सम्मान, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित ये शख्स होंगे शामिल

रायपुर: "साहित्य विचार एवं सम्मान 2024" का आयोजन 28 दिसंबर 2024 को रायपुर में किया जा रहा है। इस साहित्यिक एवं वैचारिक महोत्सव में देशभर के लेखक, विचारक, साहित्यिक प्रेमी और सम्मानित व्यक्तित्व भाग लेंगे। यह समारोह सिंघानिया सारोवर पोर्टिको, जी.ई. रोड, टाटीबंध, रायपुर में सायं 3:30 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
वहीं विशेष अतिथि के रूप में, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में साहित्य और विचारों का उत्सव मनाने का अवसर मिलेगा, जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग और साहित्यकार अपनी विचारधारा और रचनात्मकता को साझा करेंगे। आयोजकों ने इस अवसर पर सभी साहित्य प्रेमियों और जागरूक नागरिकों को आमंत्रित किया है।
साथ ही, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाम 5:00 बजे से एशियन न्यूज़ चैनल (Tata Play चैनल नंबर 1165) पर किया जाएगा। इसके अलावा, दर्शक इसे Jio TV+, Fire TV Stick, Dailyhunt, Zenga TV और Tata Play Binge पर भी देख सकते हैं।
आयोजन टीम ने इस कार्यक्रम में सभी से भाग लेने की अपील की है और कहा है कि उनकी उपस्थिति इस साहित्यिक और वैचारिक उत्सव को और भी विशेष बनाएगी।
तिथि: 28 दिसंबर 2024 (शनिवार)
समय: दोपहर 3:30 बजे से
स्थान: सिंघानिया सारोवर पोर्टिको, जी.ई. रोड, टाटीबंध, रायपुर
यह समारोह साहित्य और विचारों के समागम का एक बेहतरीन अवसर होगा, जिसे लेकर आयोजकों में उत्साह का माहौल है।