Asian Champions Trophy: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, पाकिस्तान को 2-1 से रौंदा, लगातार 5वीं जीत
- Pradeep Sharma
- 14 Sep, 2024
Asian Champions Trophy: भारत ने मेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को पाकिस्तान को 2-1 से हराया। ये भारत की लीग स्टेज
नई दिल्ली। Asian Champions Trophy: भारत ने मेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को पाकिस्तान को 2-1 से हराया। ये भारत की लीग स्टेज में लगातार पांचवीं जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बिना मैच गंवाए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। भारत की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे।
Asian Champions Trophy: हरमनप्रीत सिंह ने मैच में दोनों गोल किए। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से इकलौता गोल हन्नान शाहिद ने किया। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें मिनट और 19वें मिनट) ने दोनों गोल किए। उधर पाकिस्तान की तरफ से इकलौता गोल अहमद नदीम (7वें मिनट) ने किया।