नई दिल्ली : इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हैदराबाद में ओवैसी ने जनसभा में इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर निशाना साधा है। उन्होंने इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से गाजा में रहने वाले लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने की गुजारिश की है। वहीँ ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया X पर एक फोटो पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, “हम जिंदा कौम हैं”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “मैं वज़ीरे आज़म जनाब नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं। भारत को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए।” जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को गाजा के लोगों के हितों के साथ खड़ा होना चाहिए। बता दें कि इजरायल हमास के युद्ध में अब तक 3000 से ज्यादा लोगो ने अपनी जान गँवाई है।