अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार सरकारी खजाने से कुछ अरबपतियों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है।
प्रधानमंत्री से दो मांगें
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से दो मुख्य मांगें की हैं:
अरबपतियों के कर्ज माफ करना बंद हो: उन्होंने कहा कि देश में किसी भी अरबपति का कर्ज माफ न किया जाए और इसके लिए एक सख्त कानून बनाया जाए।
आयकर और जीएसटी दरें घटाई जाएं: केजरीवाल ने सुझाव दिया कि अगर अमीरों के कर्ज माफ करना बंद किया जाए, तो आयकर और जीएसटी की दरों को आधा किया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने खाद्य पदार्थों पर जीएसटी पूरी तरह हटाने की बात कही।
'बड़ा घोटाला' का आरोप
केजरीवाल ने अरबपतियों के कर्ज माफ करने को 'बड़ा घोटाला' करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर अमीरों को फायदा पहुंचाना बंद किया जाए तो इसका सीधा लाभ मध्यम वर्ग और आम जनता को मिलेगा।
मध्यम वर्ग पर जोर
केजरीवाल ने कहा कि आज देश का मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने इस स्थिति के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। AAP के इस बयान को केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और अरबपतियों को दिए जा रहे फायदों पर सवाल उठाने की एक कोशिश माना जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।