Breaking News
:

Arvind Kejriwal: दिल्ली को मिल गया नया सीएम, बनेंगी दिल्ली की नई सीएम,केजरीवाल के प्रस्ताव को विधायकों ने दी मंजूरी

Delhi CM Arvind Kejriwal resigns today, with Atishi being proposed as his successor during a legislative meeting, and MLAs reportedly agreeing to the decision.

नई दिल्ली। Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज, सोमवार(17 सितंबर को) अपने पद से इस्तीफा देंगे। मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू हुई। केजरीवाल की मौजूदगी में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया है। माना जा रहा है कि सभी विधायकों ने आतिशी के नाम पर सहमति दे दी है। 


आतिशी बनेंगी दिल्ली की नई सीएम
आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाया जाएगा। कुछ ही देर में AAP की ओर से नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा। आतिशी के पास मौजूदा समय में दिल्ली के 45 से ज्यादा अहम विभागों का प्रभार है। वह शिक्षा और वित्त जैसे अहम विभागों की मंत्री हैं।  बता दें कि  केजरीवाल दोपहर 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। 



दिल्ली विधानसभा सत्र 26-27 सितंबर को
दिल्ली विधानसभा का विधानसभा सत्र 26 और 27 सितंबर को बुलाया गया है। इस विधानसभा सत्र से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण पूरा किया जा सकता है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने की पुष्टि की है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us