नई दिल्ली : केरल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. दरअसल नियमित प्रशिक्षण के दौरान आज शनिवार को कोच्चि में आईएनएस गरुड़ के रनवे पर एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जानकारी के मताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। नौसेना की और से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ट्रैनिग के लिए भरी थी उड़ान-
मिली जानकारी के अनुसार – हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे। यह हादसा दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुआ। प्रशिक्षण सत्र के दौरान हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। तभी ये हादसा हो गया। इस मामले पर केरल पुलिस और सेना की एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।