Anupama' show: 'अनुपमा' शो में हो रहे बड़े बदलाव, होगी शिवांगी जोशी की एंट्री? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
- Sanjay Sahu
- 08 Oct, 2024
Anupama' show: 'अनुपमा' शो में हो रहे बड़े बदलाव, होगी शिवांगी जोशी की एंट्री? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
Anupama' show: नई दिल्ली:टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर शो 'अनुपमा' इन दिनों एक के बाद एक कलाकारों के शो छोड़ने और नए लीड के जुड़ने की खबरों के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, और सागर पारेख जैसे कई प्रमुख कलाकारों ने प्रोड्यूसर राजन शाही के इस शो को अलविदा कह दिया है।
Anupama' show: इस बीच, खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। हालांकि, शिवांगी ने अपनी एंट्री को लेकर स्पष्ट किया है कि वह 'अनुपमा' नहीं जॉइन कर रही हैं, लेकिन शो की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
Anupama' show: शो में आने वाले लीप की बात करें तो इसके बाद काजल नाम की एक नई किरदार की एंट्री होगी। काजल एक साहसी और खुले विचारों वाली लड़की है, जो अपनी मां से नफरत करती है, क्योंकि उसे लगता है कि उसकी मां के कारण उसने अपने पिता को खो दिया। वह गरीबों की मदद करती है और जरूरत पड़ने पर अमीरों को बेवकूफ बनाने से भी नहीं चूकती। इस तरह के बदलावों से 'अनुपमा' की कहानी में नए मोड़ आने की संभावना है, जो दर्शकों को नई रुचि प्रदान कर सकता है।