Create your Account
बाल दिवस पर स्कूल पहुंच अनंतपुर पुलिस ने बच्चों को दी कई जानकारियां, लगन से पढ़ाई करने तथा अच्छे कार्यों के लिए किया प्रोत्साहित।
- Sanjay Sahu
- 14 Nov, 2024
बाल दिवस पर स्कूल पहुंच अनंतपुर पुलिस ने बच्चों को दी कई जानकारियां, लगन से पढ़ाई करने तथा अच्छे कार्यों के लिए किया प्रोत्साहित।
रोशन सेन/माकडी। अनंतपुर: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनंतपुर में गुरूवार 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया गया। जहां स्कूल प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना अनंतपुर की पुलिस भी बच्चों के बीच मौजूद रही और बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई करने व अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित कर कई जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित पर शिक्षकगण द्वारा मार्लापण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय.अक्षय कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के निर्देश,एस डी ओ पी रूपेश कुमार के मार्गदर्शन पर बाल दिवस के अवसर पर पुलिस के अधिकारियों को स्कूली बच्चों के बीच जाकर कुछ समय बिताने सहित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया था। इसी परिपेक्ष्य में थाना अनंतपुर की पुलिस स्कूल पहुंची।
थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि प्रत्येक 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बाल दिवस मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है साथ ही पुलिस के कार्यों की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया।
थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने स्कूली बच्चों को बताया कि आपको हमेशा अपराध एवं अपराधो की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए, जिस चीज को हम दूसरों को करने के लिए बोलते है पहले अपने में आत्मसात करें फिर हम दूसरों को करने बोलें। कहने से ज्यादा करने पर विश्वास करें और अपने सपनों को साकार करने का सार्थक प्रयास करें। उन्होंने सड़क दुर्घटना के समय जीवन बचाने में हेलमेट पहनने के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा अपना मोबाइल नंबर देकर किसी प्रकार की सूचना देने की अपील की।
स्कूली बच्चों को यातायात नियम, सायबर क्राईम, चिटफंड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काल, पाक्सो एक्ट, जे.जे.एक्ट, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध,अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी दी। साथ ही साथ स्कूल बच्चों से सवाल पूछते हुए जो सही जवाब दिए उसको प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार दिया गया और बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर विद्यार्थी को बिस्किट पैकेट दे कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अनंतपुर स्कूल के प्राचार्य दिलीप कोमरे,शिक्षकगण ग्रामीणजन थाना अनंतपुर के पुलिस अधिकारी- कर्मचारी सहित स्कूली बच्चें मौजूद रहे।
Related Posts
More News:
- 1. Pushpa 2 Release: India’s Biggest Box Office Opener with Allu Arjun's Film, Gets a Spectacular Launch
- 2. दोस्त निकला दुश्मन: 22 वर्षीय संदीप का अपहरण कर मांगी एक लाख रुपए की फिरौती, पुलिस टीमें कर रही सर्चिंग
- 3. सीएम डॉ. यादव की केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के साथ बैठक, गुजरात में बसे एमपी के उद्योगपति करवाएंगे बोरवेल
- 4. एएम/एनएस इंडिया की पहल, बाल ज्योति निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर से 126 बच्चों की जिंदगी होगी रौशन..
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.