अनंतपुर पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को तीन नवीन कानून, महिलाओं की सुरक्षा,गुड टच बैड टच, यातायात नियमों का पालन, सायबर क्राइम के रोकथाम व नशा मुक्ति की जानकारी दी
- sanjay sahu
- 27 Jul, 2024
अनंतपुर पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को तीन नवीन कानून, महिलाओं की सुरक्षा,गुड टच बैड टच, यातायात नियमों का पालन, सायबर क्राइम के रोकथाम व नशा मुक्ति की जानकारी दी
रोशन सेन/माकड़ी: थाना अनंतपुर पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2024 शनिवार को गुमड़ी गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों को यातायात नियमो तथा गुड टच व बैड टच की जानकारी देने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी उप निरी. अखिलेश धीवर से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में प्रधान आर. भावेश मंडावी, आरक्षक लक्ष्मी बघेल,चेतन मरकाम द्वारा प्राथमिक स्कूल और शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुमडी में शिक्षा सप्ताह के अवसर पर स्कूल के लगभग 50 से 60 छात्र-छात्राओं तथा स्कूल के शिक्षक को, 01 जुलाई 2024 से लागू हुए 03 नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता ,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में,यातायात संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें वाहन में रखे जाने वाले दस्तावेजों आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस,इंश्योरेंस, पोलूशन, परमिट के संबंध में बताया गया। पैदल, मोटर साइकिल व कार में चलने के नियम बताए गए।
जिले में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सड़क दुर्घटना के कारण तेज रफ्तार, नशा कर वाहन चलाना, ओवरलोड वाहन चालन, माल वाहन में यात्री परिवहन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नही करने एवं यातायात नियमों का पालन करने तथा मौत के कारणों में हेलमेट व सीटबेल्ट सहित अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं छात्र छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया। मोबाइल में किसी अनजान व्यक्ति का फोन नही उठाना, किसी अनजान को नंबर न देना, ऑनलाइन गेम नहीं खेलना, घर से स्कूल आने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो सूचना देना और वर्तमान में होने वाले अपराध के बारे में बारीकी से जानकारी दिया गया। इस दरमियान स्कूल के प्रधान अध्यापक अनिता चौहान, शिक्षक आनंद कुमार मरकाम,कानेश्वर मरकाम,राजेंद्र ठाकुर,भूपेंद्र ठाकुर,घनश्याम नागेश,गोविंद साहू और ग्राम पटेल लखमू राम कश्यप सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।