Anant-Radhika Wedding:अनंत-राधिका की शादी का जश्न जारी: मुकेश अंबानी ने लंदन में 2 महीने के लिए बुक किया 7-स्टार होटल
- sanjay sahu
- 25 Jul, 2024
Anant-Radhika Wedding:अनंत-राधिका की शादी का जश्न जारी: मुकेश अंबानी ने लंदन में 2 महीने के लिए बुक किया 7-स्टार होटल
Anant-Radhika Wedding: मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को हुई थी। अनंत की शादी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हुई है। इस शादी का जश्न काफी लंबे समय तक चला, जिसमें जामनगर की प्री-वेडिंग पार्टी, इटली की क्रूज पार्टी, हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी शामिल थे। शादी के बाद भी शुभ आशीर्वाद और मंगल उत्सव के साथ अनंत और राधिका ने अपने स्टाफ और वर्कर्स के लिए भी रिसेप्शन रखा।
Anant-Radhika Wedding: लोगों के मन में यह सवाल था कि यह जश्न कब खत्म होगा, लेकिन लगता है कि अंबानी परिवार इसे अभी खत्म करने के मूड में नहीं है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने लंदन में एक 7-स्टार होटल बुक किया है। यह होटल उन्होंने 2 महीने के लिए, यानी सितंबर तक के लिए बुक किया है। बताया जा रहा है कि अनंत और राधिका का पोस्ट-वेडिंग फंक्शन यहां होगा और इसमें कई विदेशी मेहमान शामिल हो सकते हैं।
Anant-Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी के बाद के इस उत्सव में ब्रिटेन की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी ने लंदन का 7-स्टार होटल स्टोक पार्क बुक किया है। इस होटल को अंबानी ने 2021 में लीज पर भी लिया था। अब इसी होटल में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के बाद का कार्यक्रम होगा। 'द सन' की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश अंबानी ने यह ग्रैंड 7-स्टार होटल सितंबर तक के लिए बुक किया है।
Anant-Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी की चर्चा दुनियाभर में हुई थी। इस शादी और उसके प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड के कई सितारे, राजनेता और बिजनेसमैन शामिल हुए थे। प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने प्रस्तुति दी थी और मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हुए थे। शादी के फंक्शन में जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था। वहीं, इस शादी में फीफा वर्ल्ड कप के चेयरमैन से लेकर यूके के पूर्व प्रधानमंत्री तक शामिल हुए थे।
Anant-Radhika Wedding: लंदन में होने वाली पार्टी में ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य और पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। 'द सन' के एक सोर्स के मुताबिक, "अंबानी परिवार ने दो महीने के लिए पूरे वेन्यू को बुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनंत और राधिका समेत अंबानी और मर्चेंट परिवार के सभी सदस्य सितंबर तक चलने वाली विभिन्न पार्टियों में शामिल होंगे।"
Anant-Radhika Wedding: होटल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। स्टोक पार्क होटल एक लक्जरी होटल है जिसमें एक गोल्फिंग एस्टेट है, जो बकिंघमशायर, लंदन में 300 एकड़ के ऐतिहासिक पार्कलैंड के भीतर स्थित है।