Breaking News
Download App
:

अमृतेश उपाध्याय एवं सौम्या राजपूत बने शतरंज के चैंपियन

अमृतेश उपाध्याय

अमृतेश उपाध्याय एवं सौम्या राजपूत बने शतरंज के चैंपियन


लोरमी - मुंगेली जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय मुंगेली जिला स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन दिनांक-11/08/2024 को न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल, लोरमी में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में कुल 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे बालक वर्ग में प्रथम स्थान- अमृतेश उपाध्याय ने हासिल किया इन्हें ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया , द्वितीय स्थान पर प्रवीण कुमार कश्यप रहे उन्हें ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया  गया, तृतीय स्थान अंश केशरवानी को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र, चतुर्थ स्थान- अनुराग सिंह ध्रुव रहे उन्हें भी ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सौम्या राजपूत ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर चंद्रप्रभा साहू, तृतीय स्थान पर संजीवनी कुर्रे एवं चतुर्थ स्थान पर जिज्ञासा बंजारे रहीं सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त अंडर 07, 09,11 एवं 13 वर्ष के प्रथम 03 स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिनमे अंडर 07 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मुंगेली की काव्या सिंह कुर्रे ने हासिल किया, अंडर 09 में प्रथम- आद्वित उपाध्याय, द्वितीय स्थान- शौर्य सिन्द्राम, तृतीय- अवनीश पाटकर रहे, बालिका वर्ग में प्रथम- आभाश्री साहू , द्वितीय- निधी चक्रधारी, अंडर-11 में प्रथम स्थान- आशुतोष जायसवाल द्वितीय- सुधीर कुमार कश्यप, तृतीय- यश निषाद, अंडर-13 में प्रथम- अंशुल शर्मा, द्वितीय-प्रियांशु सिन्द्राम तृतीय- दुर्गेश कुमार कश्यप रहें।


साथ ही स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को मुंगेली जिला शतरंज संघ की और से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस स्पर्धा में चयनित प्रतिभागी 15 से 18 अगस्त को रायपुर में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ राज्य सबजूनियर फिडे रेटिंग शतरंज़  चैंपियनशिप में भाग लेकर मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी. एस. राजपूत विकासखण्ड, शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र पाटकर डायरेक्टर न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल, लोरमी एवं श्री नरेन्द्र पाटकर प्राचार्य न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल, लोरमी थे। इस स्पर्धा के सफल आयोजन हेतु संघ के पदाधिकारियों में श्श्री सुबोध कुमार सिंह अध्यक्ष-मुंगेली जिला शतरंज संघ संघ के सदस्य के रूप में युगल किशोर राजपूत, कामता सिंह कुर्रे, सूर्यकांत शर्मा आदि उपस्थित थे। स्पर्धा के चीफ ऑर्बिटर श्री ओमप्रकाश वंदे डिप्टी चीफ ऑर्बिटर राजेश पाटले, ऑर्बिटर में सोमेश सिंह राजपूत एवं राहुल रात्रे थे।

Popular post

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us