Breaking News
Download App
:

Amazon Knife Sell: अमेजन के ऑफिस पर पुलिस का छापा, कहीं आपने भी तो ऑनलाइन नहीं मंगवाया चाकू…पढ़िए खबर

Amazon Knife Sell:

Amazon Knife Sell: अमेजन के ऑफिस पर पुलिस का छापा, कहीं आपने भी तो ऑनलाइन नहीं मंगवाया चाकू…पढ़िए खबर


Amazon Knife Sell: रायपुर। पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के कार्यालय और तीन गोदामों पर छापा मारा। पुलिस की तीन टीमों ने रायपुर के मोवा, देवपुरी और डीडी नगर में स्थित इन स्थानों की जांच की। उन्होंने कंपनी द्वारा डिलीवर किए गए चाकुओं का रिकॉर्ड भी खंगाला।

Amazon Knife Sell: हाल ही में शहर में हुई चाकूबाजी की घटनाओं में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चाकू ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए थे। इसके बाद पुलिस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी कंपनियों से धारदार चाकू मंगाने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी, लेकिन अमेजन ने यह जानकारी नहीं दी, जिसके चलते छापेमारी की गई।

Amazon Knife Sell: फ्लिपकार्ट ने बटनदार धारदार चाकू मंगाने वाले ग्राहकों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो हजार से अधिक चाकू अलग-अलग क्षेत्रों से ग्राहकों से जब्त किए। 

Amazon Knife Sell: पुलिस की टीमों ने अमेजन के कार्यालय और गोदामों में एक साथ दबिश दी और कंपनी को नोटिस देकर बटनदार धारदार चाकू मंगाने वाले ग्राहकों की सूची तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो यह माना जाएगा कि कंपनी नाबालिगों और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चाकू उपलब्ध करा रही है, जिसका दुरुपयोग चाकूबाजी की घटनाओं में किया जा रहा है।


Amazon Knife Sell: चाकूबाजी की घटनाओं में अधिकतर धार वाले चाइनीज चाकू का इस्तेमाल होता है, जो बाजार में आसानी से नहीं मिलते। इसलिए बदमाश इन्हें ऑनलाइन मंगाते हैं। कई स्टाइलिश चाकू भी ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं, जो देखने में सामान्य नहीं लगते।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us