Breaking News

तमिलनाडु के करूर जिले में बंधक बनाए गए सभी चारों श्रमिक छत्तीसगढ़ के अपने जिला कबीरधाम पहुंचे

 

कबीरधाम: डॉ मिर्जा

कबीरधाम: तमिलनाडु के करूर जिले में बंधक बनाए गए सभी चारों श्रमिक छत्तीसगढ़ के अपने जिला कबीरधाम पहुंचे। सभी श्रमिको ने अपने जिले की धरती पर कदम रखते ही सबसे पहले धरती माता को प्रणाम किया। श्रमिको ने सकुशल कबीरधाम वापस लौटने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, कलेक्टर और एसपी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिए.

कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह और श्रमपदाधिकारी शोयब काजी ने श्रमिकों और रेस्क्यू टीम का कलेक्टोरेट परिसर में सभी का स्वागत किया। कलेक्टर और एसपी ने सभी श्रमिकों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना। कलेक्टर ने सभी का प्राथमिक स्वाथ्य परीक्षण कराने के दिए निर्देश। स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही सभी श्रमिकों को सकुशल उनके घर पहुंचाया जाएगा कलेक्टर और एसपी ने रेस्क्यू टीम को मिशन सफल के लिए बधाई दी।