Breaking News

बेटी के साथ सैर पर निकली आलिया, मम्मा के गोद में नज़र आई राहा

Bollywood DESK : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इनदिनों अपने आगामी फिल्म को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है, इनसब के चलते वे अपनी बेटी के लिए समय निकलना नहीं भूलते।

 

भले ही आलिया आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होते रहती है. हालही में आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ घूमते नज़र आई थी.

Alia Bhatt को सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। अभिनेत्री ने एक कैजुअल क्रीम-टोन ड्रेस पहने हुए थे. साथ ही अपनी बच्ची राहा को गोद में उठाये देखा गया।

 

आलिया ने बच्ची को सफ़ेद कपड़े पहनाए हुए थे और उसके बाल में एक क्यूट सी पोनीटेल थी। हालांकि, बच्ची का फेस छिपा कर रखा गया था क्योंकि कपूर परिवार नहीं चाहता कि बच्ची की तस्वीर सार्वजनिक हो।

राहा के जन्म होने के बाद फिल्म की शूटिंग

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि डिलीवरी के बाद काम पर लौटना आसान नहीं है, खासकर मांओं के लिए, जिन्हें तुरंत काम पर लौटना होता है।

 

उन्होंने बताया कि कैसे उनकी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने उनके नर्सिंग शेड्यूल के साथ शूट की प्लानिंग की। आलिया ने खुशी जाहिर करते हुए ये भी बताय था कि राहा के दूर रहने पर उनकी मां और बहन उनकी देखभाल करती थीं।