Breaking News
अखंड नवधा रामायण प्रारंभ

अखंड नवधा रामायण प्रारंभ, शरद पूर्णिमा पर अखंड नवधा रामायण आयोजित

 

 

 

तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: सिमगा ब्लॉक के समीप ग्राम पंचायत नवागांव में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर लगातार 32 वर्ष से अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है । विदित हो की प्रति वर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी समीपस्थ ग्राम नवागांव (मुसुवा) में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन शरद पूर्णिमा पर किया गया।

उक्त गरिमामय आयोजन में अपनी-अपनी कला भक्ति की प्रस्तुति देने आसपास के गांवों की टोलियां पहुंच रही हैं। इस नवधा रामायण में पंडित ललित महाराज, तथा पं.तरुण चौबे, पं.लक्ष्मीकांत तिवारी,पं.दुर्गेश तिवारी, प्रमुख प्राचार्य के रूप शामिल हैं। आयोजन मण्डल के सहयोगी मोहना निषाद ने बताया की देर शाम तक हो रहे अखण्ड नवधा रामायण में श्री राम तथा कृष्ण कथा का रसपान प्रतिदिन ग्रामवासी श्रद्धा भक्ति के साथ कर रहे हैं।

 

साथ साथ ही आयोजन समिति द्वारा पूरे आयोजन तक आने वाले भक्ति रस के श्रोताओं के लिए तीन दिनों तक के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। इसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन प्रसादी ले रहे हैं। अखंड नवधा रामायण को सफल बनाने में सरपंच (मुसुवाडीह) के रामेश्वरी सुरेश, भरत लाल सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच रमेश साहू, नवागांव राजीव युवा मितान क्लब नवागांव सहित अन्य ग्रामवासी जुटे हुए हैं।