Breaking News
Download App
:

Airlines News: बम की धमकियों पर सरकार का कड़ा रुख, एक्स-फेसबुक से सहयोग की अपील

Airlines News

Airlines News: बम की धमकियों पर सरकार का कड़ा रुख, एक्स-फेसबुक से सहयोग की अपील


Airlines News: देशभर में एयरलाइंस को बम की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शनिवार को सोशल मीडिया कंपनियों (X, Facebook) से इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने में मदद करने की अपील की है। हाल के दिनों में कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिसके चलते सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दो दिन पहले ही 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिनमें एअर इंडिया के 20, इंडिगो के 20, विस्तारा के 20, और अकासा एयर के 25 विमान शामिल हैं।

Airlines News: मंत्रालय का बयान

Airlines News: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने बयान जारी कर कहा कि विमानों को मिल रही ये धमकियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। मंत्रालय ने इस पर सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए आईटी नियम, 2021 के तहत X और Facebook जैसी सोशल मीडिया कंपनियों से तुरंत आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी उपयोगकर्ता को गैरकानूनी या भ्रामक जानकारी को होस्ट, प्रदर्शित, या साझा करने से रोका जा सके। मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बम धमकियों जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास करने चाहिए।

Airlines News: लगातार बढ़ रहे मामले

Airlines News: पिछले 11 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों को करीब 250 उड़ानों पर बम की धमकियां मिली हैं। ‘इंडिगो’ के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि कंपनी को 20 उड़ानों पर सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले हैं। इसी तरह ‘अकासा एयर’ ने भी 13 उड़ानों पर अलर्ट की जानकारी दी और सघन निरीक्षण के बाद इन विमानों को फिर से परिचालन में लगाया। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने हाल ही में कहा कि सरकार विमानन कंपनियों को बम धमकियों से निपटने के लिए कानूनी कदम उठाने की योजना बना रही है, जिसमें धमकी देने वालों को उड़ान प्रतिबंध सूची में डालना भी शामिल है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us