Breaking News
:

Air India Flight Crash: TATA ग्रुप देगा हर पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा, घायलों का खर्च भी उठाएगा

Air India Flight Crash

Air India Flight Crash: नई दिल्ली: अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान AI 171 शुक्रवार को टेक ऑफ के महज पांच मिनट बाद मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गया। यह इलाका हवाई अड्डे से बेहद नजदीक स्थित है और घनी आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें यात्री और क्रू सदस्य दोनों शामिल थे। दुर्भाग्यवश, यह विमान रिहायशी क्षेत्र में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर गिर गया, जिससे भयंकर आग लग गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू किया गया। राहत की बात यह रही कि एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया, जो विमान की सीट नंबर 11A पर बैठा था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।


इस भीषण हादसे पर टाटा ग्रुप ने घोषणा की है। टाटा समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने बयान जारी कर कहा कि “हम इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।” उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगा। इसके साथ ही सभी घायलों का इलाज कंपनी की ओर से कराया जाएगा और जिस हॉस्टल बिल्डिंग में विमान गिरा, उसके पुनर्निर्माण में भी कंपनी मदद करेगी।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us