Ahmedabad News: 9 धार्मिक स्ट्रक्चर पर चले बुलडोजर, 150 लोग हिरासत में, सोमनाथ मंदिर के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा
- Sanjay Sahu
- 29 Sep, 2024
Ahmedabad News: 9 धार्मिक स्ट्रक्चर पर चले बुलडोजर, 150 लोग हिरासत में, सोमनाथ मंदिर के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा
Ahmedabad News: अहमदाबाद: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, जिसमें नौ अवैध धार्मिक ढांचों को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सोमनाथ मंदिर और सर्किट हाउस के पीछे अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए की गई थी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान संचालित किया गया।
Ahmedabad News: गिर सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस अभियान में लगभग 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर और सर्किट हाउस के पीछे असामाजिक तत्वों द्वारा कई अतिक्रमण किए गए थे। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 1,400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
Ahmedabad News: कलेक्टर दिग्विजय सिंह जडेजा ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल नौ अवैध धार्मिक ढांचों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि नोटिस जारी करने के बावजूद कब्जाधारक अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे, जिससे प्रशासन के पास ध्वस्तीकरण अभियान चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
Ahmedabad News: उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण के तहत नौ धार्मिक ढांचों और 45 कमरों का उपयोग मुसाफिरखाने के रूप में किया जा रहा था। इस प्रक्रिया में अनुमानित 320 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को नियमानुसार खाली कराया गया है। अभियान सुबह शुरू हुआ और अब तक 102 एकड़ जमीन खाली कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हम दो दिनों के भीतर यह अभियान पूरा कर लेंगे।
Ahmedabad News: प्रशासन ने इस कार्य में 52 ट्रैक्टरों, 58 बुलडोजरों, दो हाइड्रा क्रेनों, पांच ट्रकों, दो एंबुलेंस और तीन दमकल गाड़ियों को शामिल किया। वरिष्ठ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ 788 पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया था। इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।