दिल्ली के बाद अब बिहार, भाजपा के चुनावी नतीजों पर राजद की नजर, ये रही प्रतिक्रिया

दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने Delhi Election Results के रुझानों पर कहा, "ऐसा लग रहा है कि भाजपा की बढ़त लगभग निर्णायक है... अगर भाजपा को 27 साल बाद जनादेश मिला है, तो उसके साथ जिम्मेदारी भी आती है... ये चुनाव है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। कब आपको अर्श पर बिठाएगा, कब आपको फर्श पर लाएगा और ये सभी पार्टियों पर लागू होता है...".
उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "...मिल्कीपुर को लेकर चुनाव आयोग के सामने शिकायतें भी थीं, समय इन सबका मूल्यांकन करेगा...".
ध्यान रहे की दिल्ली के बाद अब भाजपा पूरी तरह बिहार का रुख करेगी जहाँ पर राजद प्रमुख विपक्षी दल है. साल के अंत में बिहार चुनाव संभावित हैं और इसलिए दिल्ली और अन्य उपचुनावों में नतीजों का मूल्यांकन राजद नजदीकी से करेगी।