चाकूबाजी करने वालों को आखिरकार किसका संरक्षण...! घरघोड़ा सतनामी समाज अध्यक्ष के बेटे के उपर हुआ जानलेवा हमला
- Sanjay Sahu
- 19 Sep, 2024
चाकूबाजी करने वालों को आखिरकार किसका संरक्षण...! घरघोड़ा सतनामी समाज अध्यक्ष के बेटे के उपर हुआ जानलेवा हमला
गौरीशंकर गुप्ता/ घरघोड़ा - घरघोड़ा दिवाकर लहरें, अनुराग महंत, समीर महंत, तीनों करीब 4: 30 बजे एक साथ स्कुटी में घुम रहे थे , स्कुटी को अनुराग चला रहा था। रास्ते में गणेश विसर्जन करने वाले प्रज्ञा स्कूल के पास पहुंचे थे, ज्यादा भीड़भाड़ होने के कारण तीनों वहीं रुक गये तभी पुर्व से रंजिश रखने वाले दिनेश महंत उर्फ दीनु, मुकेश महंत उर्फ मोनू दोनों ने मिलकर दिवाकर लहरें को पीछे से गर्दन पकड़ कर गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घूसों से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए एवं किसी नुकीली चाकू जैसे चीज़ जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया, जबकि पुलिस ने मामले में काउंटर अपराध दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है।