गर्लफ्रेंड से लड़ाई के बाद युवक ने बीच सड़क पर खुद को मारी गोली, तड़पता छोड़कर भागे दोस्त...
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2024
पुलिस ने गौरव के परिवारवालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
MP Crime : मुरैना। जिले के अंबाह इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते 18 वर्षीय युवक ने सरेआम बीच सड़क पर खुद को गोली मार ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक के साथ मौजूद उसके दोस्त उसे तड़पता छोड़कर मौके से भागते नजर आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
MP Crime : बता दें कि घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब गौरव सखवार नामक युवक अपने दोस्तों के साथ परेड चौराहे पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि गौरव का अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था और इसके बाद उसने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा, उसने अपनी जेब से कट्टा निकाला और खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही गौरव सड़क पर गिर पड़ा और उसके शरीर से खून बहने लगा।
MP Crime : गौरव के साथ आए दोस्तों ने उसे तड़पता देख उसकी मदद करने के बजाय वहां से भागने का फैसला किया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही गौरव ने खुद को गोली मारी, उसके दोस्त तुरंत अपनी बाइक लेकर वहां से फरार हो गए।
MP Crime : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गौरव की मौत हो चुकी थी। पुलिस को घटनास्थल से कट्टा और खाली कारतूस मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस ने गौरव के परिवारवालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
MP Crime : फोन पर आखिरी बात
बताया जा रहा है कि मरने से पहले गौरव फोन पर किसी से बात कर रहा था, और उसी दौरान उसने खुदकुशी की धमकी दी थी। फोन कॉल के तुरंत बाद वह शहर में पहुंचा और खुद को गोली मार ली। गौरव पेशे से प्लंबर था और नल फिटिंग का काम करता था।